उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही दूसरे दिन प्रश्नकाल के साथ शुरू
भराड़ीसैंण, (गैरसैंण), 22 अगस्त (हि. स.)। गैरसैंण स्थित भरारीड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हो गई है।
गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम 310 के तहत कार्य स्थगन का प्रस्ताव को रखा। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि दो सूचनाएं आई हैं। उन्होंने इसे भी नियम 58 में सुनने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस के मंगलोर विधायक निजामुद्दीन ने आबकारी नीति और चारधाम यात्रा मार्ग पर शराब बेचने की जानकारी मांगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड आबकारी नीति नियमावली-2024 प्रख्यापित है। राज्य में हरिद्वार व ऋषिकेश नगर निगम में, जनपद हरिद्वार के पीरान कलियर के 1.6 किमी. क्षेत्र में, उत्तराखण्ड के चार धाम (केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री), पूर्णागिरी, रीठा साहिब, हेमकुण्ड साहिब और नानकमत्ता तीर्थ स्थलों में मद्यनिषेध है। मेट्रो मदिरा पर मंत्री ने कहा कि कम तीव्रता का विदेशी मदिरा है। मेट्रो मदिरा की गढ़वाल के पांच जिलों में व्यवस्था है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने फल फूल से शराब बनाने के सवाल पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कम विविधता की मदिरा उच्च गुणवत्ता और 40 प्रतिशत मदिरा के साथ स्थानीय किसानों के लिए हितकारी है।
विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने वनाग्नि घटनाएं रोकने और नुकसान का मुआवजा किस कटेगरी में दिया जाता है, का सवाल किया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि फायर लाइट बनाने पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा मिलता है।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गौरोला के एक प्रश्न पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य समकेतिक सहकारी विकास परियोजना को 2019 में शुरू किया गया था। परियोजना से लगभग 50 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गौरोल के डोईवाला क्षेत्र की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के उच्चीकरण के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि उच्चीकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने पूछा कि अशासकीय विद्यालयों में 426 शिक्षकों के विनियमितीकरण पर अब तक क्या कदम उठाए गए? जिस पर मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि तदर्थं रूप में 420 शिक्षक कार्य कर रहे हैं। इनको मात्र वेतन भुगतान किया जा रहा है। अभी विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। सरकार पारदर्शी तरीके से भर्ती करना चाहती है।
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
कार्यवाही शुरू होने से पहले गैरसैंण विधानसभा भवन के बाहर कांग्रेस के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग सरकार कर रही है। इसका दुरुपयोग को बंद किया जाए। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जांच एजेंसियां बदले की भावना से काम कर रही है।
विपक्ष के उप नेता भुवन कापड़ी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को रोजगार देने में सरकार विफल रही है। नकल विरोधी कानून से युवाओं की आवाज़ को दबाया गया। उन्होंने कहा कि सदन में कानून के मुद्दों पर सरकार को विपक्ष जगाने का काम करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।