मानसून का कहर : उत्तराखंड में सड़कों पर खतरा, बार्डर मार्ग समेत 48 मार्ग अवरुद्ध
- 145 अवरुद्ध मार्गों में से 97 मार्ग खोले गए
देहरादून, 04 जुलाई (हि.स.)। मानसून के कहर से उत्तराखंड की सड़कों पर भी खतरा है। चारधाम यात्रा भी बार-बार अवरुद्ध हो रही है। कहीं सड़कों पर चट्टान टूटकर गिर रही हैं तो कहीं बादल फटने से मलबा आ जा रहा है अथवा कहीं बाढ़ से सड़क ही बह जा रही है। गुरुवार को प्रदेश भर में बार्डर मार्ग समेत 48 मार्ग अवरुद्ध हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राज्य में कुल 82 मार्ग अवरुद्ध हुए हैं और 63 मार्ग बुधवार को अवरुद्ध हुए थे। कुल 145 अवरुद्ध मार्गों में से 97 मार्गों को गुरुवार को खोल दिया गया है। शेष 48 मार्ग अवरुद्ध हैं। इसमें दो राज्य राजमार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, पांच अन्य जिला मार्ग एवं 37 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। वहीं पिथौरागढ़ जिले में एक बॉर्डर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए राज्य राजमार्गों पर दो मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर चार, अन्य जिला मार्गों पर तीन, ग्रामीण मार्गों पर 36 कुल 45 मशीनें कार्य कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।