कांटेदार तारों से घायल होकर हिंसक हो रहे बंदर-लंगूर, कार्रवाई हो

WhatsApp Channel Join Now
कांटेदार तारों से घायल होकर हिंसक हो रहे बंदर-लंगूर, कार्रवाई हो


नैनीताल, 06 नवंबर (हि.स.)। राज्य आंदोलनकारी एवं भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा ने वन्य जीव जंतुओं को हो रहे नुकसान के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र लिखा है, और वन्य जीव जंतुओं को नुकसान पहुंचा रहे लोगों के विरुद्ध वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम-1072 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

पत्र में मेहरा का कहना है कि नैनीताल नगर में कई लोग आवासीय भवनों व जमीन आदि पर कांटेदार तार लगाकर वन्य जीव जंतुओं विशेषकर बंदर-लंगूर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन नुकीले कांटेदार तारों से कई जानवर आये दिन घायल हो रहे हैं। इस कारण भी उनका निरंतर घातक व आक्रामक होता जा रहा है। नगर के माउंट रोज कंपाउंड स्थित शिव मंदिर मे भी सार्वजनिक रास्ते के पास कांटेदार तार लगाये गये हैं और इनसे कई लंगूर-बंदर घायल हो चुके हैं। लिहाजा उन्होंने ऐसे लोगों पर वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम-1972 के तहत तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story