बंदरों के आतंक से पिंडर घाटी के गांववासी परेशान

बंदरों के आतंक से पिंडर घाटी के गांववासी परेशान
WhatsApp Channel Join Now
बंदरों के आतंक से पिंडर घाटी के गांववासी परेशान


गोपेश्वर, 18 जून (हि.स.)। चमोली जिले के पिंडर घाटी के गांवों, कस्बों और बाजारों में बंदरों का आतंक बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों तथा बुजुर्गों को घर से निकलना खतरे से खाली नहीं रह गया है। मंगलबार को थराली में बंदरों के झुंड ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती किया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह बिष्ट ने बताया नगर पंचायत वार्ड दो में रह रही महिला नूरजहां पत्नी अशफाक अहमद पर बंदरों ने झपटा मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे महिला के गले की हड्डी टूट गई तथा कई जगह चोटिल हो गई। उन्होंने बताया आएदिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस बाबत कई बार नगर पंचायत तथा वन विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला, जिस कारण लोगों में रोष बना हुआ है। नव दुर्गा जागृति समिति के सदस्यों ने वन विभाग और प्रशासन से बंदरों को पकड़ने की मांग की है। मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story