महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचे मप्र के सीएम मोहन यादव, संतों से लिया आशीर्वाद

महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचे मप्र के सीएम मोहन यादव, संतों से लिया आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now
महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचे मप्र के सीएम मोहन यादव, संतों से लिया आशीर्वाद


महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचे मप्र के सीएम मोहन यादव, संतों से लिया आशीर्वाद


हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद लिया।

आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव निश्चित रूप से सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दे रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता के हितों के लिए उनके द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गईं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्णायक भूमिका निभाते हुए भगवान राम के मंदिर का दिव्य भव्य निर्माण कराकर सनातन प्रेमियों को उपहार के रूप में प्रदान कर रहे हैं। जिसके लिए देश की जनता उनके प्रति कृतज्ञ है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा यादव ने कहा कि संतों के जप, तप व प्रताप से ही राष्ट्र की एकता अखण्डता मजबूत होती है। संतों के सानिध्य में भक्तों का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि संत समाज सदैव देश की जनता का मार्गदर्शन करने में अपनी सहभागिता निभाता रहा है। सनातन संस्कृति को विदेशों तक ख्याति दिलाने में संतों की अहम भूमिका है।

इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री डा.यादव युवा व ऊर्जावान कुशल प्रशासक के रूप में मध्य प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उन पर जो भरोसा जताया है। उस पर खरा उतरते हुए वे जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगे। हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस दौरान संतों का आशीर्वाद लिया और कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण की खुशी का नजारा देशवासियों में साफतौर पर देखा जा सकता है। भगवान राम के भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो रही है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story