मोहम्मद परवेज आलम ने उत्तराखंड के महालेखाकार का कार्यभार संभाला

WhatsApp Channel Join Now
मोहम्मद परवेज आलम ने उत्तराखंड के महालेखाकार का कार्यभार संभाला


देहरादून, 11 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएंडएएस) के 2008 बैच के अधिकारी मोहम्मद परवेज आलम ने देहरादून में राज्य के महालेखाकार (एकाउंट्स एवं एंटाइटलमेंट) का कार्यभार ग्रहण किया है। उन्हें अगले आदेश तक महालेखाकार (लेखापरीक्षा), उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इस कार्यभार से पहले वे बिहार, झारखंड और मणिपुर में उप महालेखाकार, वरिष्ठ उप महालेखाकार समेत प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्हें भारतीय वायु सेना, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार आदि समेत विभिन्न क्षेत्रों में लेखापरीक्षा का व्यापक अनुभव है। उत्तराखंड में अपनी नियुक्ति से पहले वे भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय, नई दिल्ली में प्रधान निदेशक (उत्तर पूर्वी क्षेत्र-I) के पद पर कार्यरत थे।

उनके पास सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन, लेखा और लेखा परीक्षा का समृद्ध अनुभव है। उनके अंतरराष्ट्रीय लेखा परीक्षा कार्यों में बांग्लादेश और बहरीन में दूतावास लेखा परीक्षा, हनोई और जकार्ता में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की वित्तीय और अनुपालन लेखा परीक्षा, और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के अनुपालन लेखा परीक्षा शामिल हैं। बिहार के मूल निवासी आलम के पास वित्त और मानव संसाधन में स्नातकोत्तर की डिग्री है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story