मोदी ने लिखी विकास की गाथा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परंपरा जीवंत कर रही तराई भूमि : धामी
देहरादून, 12 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का काम हो रहा है। हर वर्ग के कल्याण के लिए काम हो रहा है। भारत के 140 करोड़ लोग प्रधानमंत्री मोदी का परिवार हैं। आज अधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगों के घर-घर पहुंच समस्याओं का समाधान करते हैं। पिछले 10 वर्षों में विकास की अभूतपूर्व गाथा लिखी है।
ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में मंगलवार को आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तराई की भूमि पर लघु भारत बसता है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परंपरा को यह भूमि जीवंत करती है। गुरुओं ने हमेशा मानवता का पाठ पढ़ाया है। उसी को संकल्प मानकर प्रधानमंत्री मोदी काम कर रहे हैं।
हर क्षेत्र में भारत ने की तरक्की, अब विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर
गुरु नानक देव और गुरु गोविंद सिंह के चरणरज से धन्य तराई भूमि को नमन करते हुए भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की की मिशाल कायम की है। भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। कोविड में वैक्सीन हो या विज्ञान का क्षेत्र, हर जगह अभूतपूर्व काम हुए हैं। प्रधानमंत्री माेदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज पूरा विश्व किसी भी विषय पर भारत के रुख का इंतजार करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।