माला राज्यलक्ष्मी बोलीं- मोदी ही भारत के सुनहरे भविष्य की गारंटी, राष्ट्रवादी सरकार चुने जनता
देहरादून, 28 मार्च (हि.स.)। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह ने गुरुवार को चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के गलजवाड़ी, अनरावाला, विलासपुर कांडली में लोगों से कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है। मोदी ही भारत के सुनहरे भविष्य की गारंटी है।
भाजपा उम्मीदवार राज्यलक्ष्मी ने कहा कि मोदी सरकार वादों को पूरा करने की गारंटी है। विगत वर्षों में मोदी सरकार ने जो कहा, वह किया है। सरकार ने गांव, गरीब, किसान, वंचित सभी की चिंता करते हुए उनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाई है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भारत के नागरिकों की खुशहाली की गारंटी हैं।
उन्होंने कहा कि यही समय है सही समय है, जब हमें पुनः राष्ट्रवादी सरकार को चुनना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत करना है। अपने बूथ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर कमल के सामने का बटन दबाने के लिए प्रेरित करना है।
इस दौरान मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधानसभा प्रभारी कमली भट्ट, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।