उत्तराखंड में प्रारंभ होगी मोदी दगड़ केम्पेन
देहरादून, 03 मार्च (हि.स.)। मोदी दगड़ उत्तराखंड केम्पेन के प्रमुख और राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य, भाजपा के पूर्व सोशल मीडिया प्रमुख शेखर वर्मा ने रविवार को बताया कि पूरे प्रदेश के प्रमुख शहरों व कस्बों में केम्पेन से जुड़े कार्यक्रम कराए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड के लिए कराये गए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जनता के बीच प्रमुखता से चर्चा करना है। जिन लाभार्थियों को लाभ मिला है, उनके विचारों को डिजिटल प्लेटफार्म से जनता के बीच ले जाने और विभिन्न विकास कार्यों के वीडियो बनाकर जनता को मुहिम से जोड़ना है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की पांचों लोकसभा के बड़े शहरों में मार्च प्रथम पखवाड़े में 5 बड़े कार्यक्रम भी करवाये जाएंगे। वहां के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व जन-सरोकारों से जुड़े संगठनों और नागरिकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार के दस सालों की समस्त योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला, भुवनेश कुकरेती, वत्सल कुमार, पी. एन डिमरी, हरीश जोशी,कुलदीप कठैत, राजकुमार, वीरेंद्र पुंडीर, जसविंदर राणा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।