रोप-वे में आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया मॉक अभ्यास

WhatsApp Channel Join Now
रोप-वे में आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया मॉक अभ्यास


नैनीताल, 12 जून (हि.स.)। नैनीताल में मल्लीताल से स्नो-व्यू तक चलने वाली रोप-वे केबल कार में आपात स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को मॉक अभ्यास किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 15वीं वाहिनी के साथ ही राज्य आपदा मोचन दल, डीडीएमए, अग्निशमन विभाग एवं यूपीसीएल ने संयुक्त रूप से यहा मॉक अभ्यास किया।

इस दौरान केबल कार में सवार लोगों को रस्सी के सहारे सकुशल नीचे उतारा गया। मॉक अभ्यास के दौरान रोपवे का संचालन बंद रहा। मॉक अभ्यास के बाद संचालन सुचारू कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story