मील का पत्थर साबित होगी मोबाइल लोक अदालत : जिला जज
चंपावत, 24 नवंबर (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल की जनपद में वृहद विधिक साक्षरता अभियान के लिए भेजे गए विधिक सेवा रथ (मोबाइल लोक अदालत वाहन) को शनिवार को जिला जज कहकशा खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने विधिक सेवा रथ में जा रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी को जनपद के समस्त दूरस्थ क्षेत्रों में घर-घर जागरूकता कार्यक्रम से आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं से भी लोगों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि मोबाइल लोक अदालत वाहन सेवा लोगों को विधिक रूप से साक्षर करने में मील का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पीएलवी एवं न्यायालय स्टाफ आदि मौजूद रहे।
हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।