मनरेगा कर्मचारियों ने की विभागीय समायोजन की मांग

WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा कर्मचारियों ने की विभागीय समायोजन की मांग


पौड़ी गढ़वाल, 10 जून (हि.स.)। मनरेगा कर्मचारियों ने विभागीय समायोजन करने की मांग को लेकर 23 जून को सीएम आवास कूच करने का निर्णय लिया है। मनरेगा संघ ने मंगलवार को जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया।

मंगलवार को जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वे बीते 18 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे है। बताया कि हिमाचल व राजस्थान की तरह उन्हें विभाग में समायोजन किया जाए। कहा कि पिछले लंबे समय से विभागीय समायोजन की मांग की जा रही है लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि विभागीय समायोजन की मांग को लेकर 23 जून को सीएम आवास किया जाएगा।

इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुसांई, ब्लाक अध्यक्ष पोखड़ा दिवाकर बहुगुणा, कोट सचिन भटट, सूर्याकांत बड़ोनी, नरेश डबराल, संजीव काला, योगेश रावत, रजनीश रावत, रजनी रावत, जयदीप रावत, दीपक नेगी, मुकेश बंगवाल, अश्वत बर्थवाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story