सड़क चाैड़ीकरण मामले में व्यापारियों के पक्ष में उतरे विधायक, मुख्यमंत्री काे लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
सड़क चाैड़ीकरण मामले में व्यापारियों के पक्ष में उतरे विधायक, मुख्यमंत्री काे लिखा पत्र


हल्द्वानी, 23 अगस्त (हि.स.)। सड़क चाैड़ीकरण मामले में व्यापारियाें के पक्ष में उतरे विधायक सुमित हृदयेश ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काे पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से विधायक ने वैकल्पिक व्यवस्था होने तक व्यापारियों को हटाए जाने के आदेश पर रोक लगाने का आग्रह किया है।

विधायक सुमित हृदयेश ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि हल्द्वानी शहर से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर 100 वर्ष से अधिक समय से व्यापार एवं निवास कर रहे लोगों को शासन ने प्रतिष्ठान व मकान तोड़ने का आदेश दिया है। इससे व्यापारियों एवं निवासियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इससे जनता में आक्रोश है। इस विषय पर उच्च न्यायालय ने भी कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यापारियों एवं निवासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर हटाया जाना अन्यायपूर्ण है।

विधायक सुमित हृदयेश ने जनसमस्या को लेकर भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में होकर गुजरने वाले आमपानी नाला, रकसिया नाला एवं कलसिया नाला बरसात के सीजन में उफान पर आने से जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। आमपानी नाला को एडीबी योजना के अंतर्गत प्रस्तावित किया गया है। रकसिया नाला एवं कलसिया नाला में सुरक्षा दीवार निर्माण एवं चैनेलाइजेशन किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story