विधायक उमेश कुमार ने कराया 151 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह

विधायक उमेश कुमार ने कराया 151 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह
WhatsApp Channel Join Now
विधायक उमेश कुमार ने कराया 151 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह




हरिद्वार, 05 मार्च (हि.स.)। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोमवार को मेहवड़ पुल के पास 151 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह एक ही मंडप में अपने निजी खर्च से कराया। मुस्लिम समाज के दूल्हा-दुल्हन का मुफ्ती रियासत द्वारा निकाह कराया गया। विवाह स्थल पर हजारों की तादाद में मेहमानों की भीड़ जुटी। सभी कन्याओं को विधायक उमेश कुमार ने जरूरत का सभी सामान भी उपलब्ध कराया ओर मेहमानों के जलपान की व्यवस्था भी की गई।

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सभी कन्याओं को अपना आशीर्वाद देकर विदा किया और सामूहिक विवाह में शामिल हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आप सभी ने इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story