विधायक ने टॉपर छात्रों को कराया प्लेन का सफर
हरिद्वार, 15 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार जनपद के खानपुर विधाययक उमेश कुमार के द्वारा ऐलान किया गया था कि जिले के हाई स्कूल और इंटर में टॉप करने वाले बच्चों को वह हवाई जहाज से मुंबई टूर पर लेकर जाएंगे और वहां उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों से मिलवाने का काम करेंगे।
उमेश कुमार अपने इस वादे पर खरे उतरे और सोमवार को उन सभी टॉपर बच्चों को लेकर उमेश कुमार मुंबई के लिए हवाई यात्रा के लिए निकल पड़े। उन्होंने कहा उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में हाई स्कूल और इंटर टॉप करने वाले हरिद्वार जिले के 10 छात्र -छात्राओं को वह तीन दिन के लिए हवाई जहाज से मुंबई के टूर पर ले जा रहे हैं।सोमवर को वह इन होनहार बच्चों को अपने साथ लेकर मुंबई पहुंच गए।
उमेश कुमार ने कहा कि इन बच्चों ने जिले का नाम रोशन किया है, हमारा भी फर्ज बनता है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करें।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।