विधायक शक्ति लाल ने पवन नेगी को किया सम्मानित

विधायक शक्ति लाल ने पवन नेगी को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
विधायक शक्ति लाल ने पवन नेगी को किया सम्मानित


नई टिहरी, 03 दिसंबर (हि.स.)। विधायक शक्ति लाल शाह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र घनसाली के इंद्रोला गांव निवासी पवन नेगी पुत्र शिव सिंह नेगी को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) परीक्षा में 50 वी रैंक प्राप्त करने पर उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया।

रविवार घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह पवन नेगी के घर पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने आईईएस परीक्षा में 50 रैंक हासिल करने पर पवन नेगी व उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर उन्होंने विधानसभा घनसाली का ही नहीं बल्कि उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है। पवन नेगी की सेवाओं का आने वाली समय में प्रदेश व विधानसभा के लोगों को लाभ मिलेगा। उम्मीद है कि पवन अपने क्षेत्र सहित देश-प्रदेश हित में बेहतर काम करेंगे।

इस मौके पर भिलंगना प्रमुख बसुमति घणाता, आनन्द बिष्ट, केएन डोभाल, कमलेश्वर कंसवाल, रणबीर राणा आदि ने भी पवन नेगी को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story