तुलसीदास जयंती पर धर्माचार्यों को विधायक प्रेमचंद ने किया सम्मानित
ऋषिकेश, 11 अगस्त (हि.स.)। महान संत तुलसीदास की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने वाले धर्माचार्यों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अग्रवाल ने श्रीराम तपस्थली के संचालक और महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास, माधवाश्रम दंडी आश्रम मायाकुंड के अध्यक्ष केशव स्वरूप, स्वामी पुष्पेंद्राश्रम और वेद प्रकाश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
अपने संबाेधन में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महान संत तुलसीदास जी ने श्रीराम के जीवन के आदर्शाें काे 12 पुस्तकों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। उन्हाेंने महान ग्रंथ रामचरितमानस की रचना भी की, जाे श्रीराम के जीवन काे समझने का अद्वितीय स्राेत है। उन्हाेंने धर्माचायों के योगदान काे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि सनातम धर्म के प्रचार-प्रसार में उनका अमूल्य याेगदान है। धर्माचार्य ही देश को जीवंत बनाये रखने में सक्षम हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, संजीव पाल, रूपेश गुप्ता सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।