विधायक बुटोला ने सुनी जनसमस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

WhatsApp Channel Join Now
विधायक बुटोला ने सुनी जनसमस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन


गोपेश्वर, 05 अगस्त (हि.स.)। बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला सोमवार को अपने गृह क्षेत्र पोखरी पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।

पोखरी में विधायक ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए हम सबका दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। हर एक कार्यकर्ता का दायित्व है कि जनता की समस्याओं को लेकर सजग रहे। जन समस्याओं के समधान के लिए जनता के साथ खड़ा होना हमारा दायित्व है। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story