उत्तराखंड में मौसम का मिला-जुला असर, कहीं बादल पहुंचाएंगे राहत तो कहीं रहेगी चिलचिलाती धूप
देहरादून, 07 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिला-जुला असर है। कहीं बारिश से राहत तो कहीं तेज धूप खिलने से गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पांच दिनों तक देहरादून सहित पर्वतीय इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान में हल्की बढ़त की संभावना है। तेज धूप जहां लोगों को पसीने बहाएगी, वहीं सतही हवाएं राहत पहुंचाएगी।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज हल्की रिमझिम बूंदाबांदी के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सात जून से 11 जून तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं सतही हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून सहित मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।