लापता महिला का शव मिला

लापता महिला का शव मिला
WhatsApp Channel Join Now
लापता महिला का शव मिला


लोहाघाट (चम्पावत), 05जुलाई (हि.स.। विकास खंड लोहाघाट के नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर कोतवाली के अंतर्गत बलचूड़ा गधेरे में एक महिला का क्षत-विक्षत शव ग्रामीणाें को मिला है। जिसकी गुमशुदगी की सूचना पंचेश्वर कोतवाली में दी गई थी। स्थानीय पुलिस, परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे।

शव की पहलचान गुमदेश क्षेत्र के धौनी सिलिंग गांव की महिला भूमि देवी (52) पत्नी धर्म सिंह के रूप में हुई जो गत 20 जून की रात को अचानक लापता हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा की जा रही तलाश के दौरान भूमि देवी के पुत्र कमल धौनी को बलचूड़ा गधेरे में उसका क्षत-विक्षत शव दिखाई दिया।

पंचेश्वर कोतवाल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला फांसी लगाकर कर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, पर पुलिस मामले की जांच करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story