अल्पसंख्यक और जनजातीय समुदाय के लोगों ने ली भाजपा सदस्यता
उधमसिंह नगर, 11 अप्रैल (हि.स.)। अल्पसंख्यक एवं जनजातीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर गुरुवार को खटीमा में मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में हर वर्ग का व्यक्ति भाजपा पर अपना विश्वास जता रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।