नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपित गिरफ्तार
ऋषिकेश, 08 अगस्त (हि.स.)। थाना मुनि की रेती क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपित को पुलिस ने मात्र नाै घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि थाने पर धीरज सिंह (काल्पनिक नाम) पुत्र जीत सिंह निवासी 14 बीघा, थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल ने थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई कि उसकी लगभग 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर भगा ले गया है, जिसकी विवेचना दीपिका तिवारी थाना मुनि की रेती के सुपुर्द की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए और नाबालिग से संबंधित होने के कारण उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की गईं, जिसमें एक टीम सादे कपड़ाें में तैनात थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच व नाबालिग के सहपाठियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुनि की रेती में करीब 350 से अधिक होटलों को चेक किया। पुलिस ने मुनि की रेती, ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, रायवाला, रानीपोखरी के आस-पास करीब 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। सर्विलांस और मैनुअल सूचना एकत्रित कर नाबालिग बालिका को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटर साइकिल के पीछे बैठाकर ले जाना सीसीटीवी कमरे में दिखाई दिया जाना प्रकाश में आया। सीसीटीवी के आधार पर उक्त मोटर साइकिल का नंबर यूके 14जी 2955 भी प्रकाश में आया। पूछताछ के आधार पर उक्त व्यक्ति का नाम रविंद्र मिश्रा पुत्र गुप्तेश्वर मिश्रा निवासी शिवाजी नगर गली नं. 34, ऋषिकेश, देहरादून होना पाया गया।
उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए व्यक्ति के पते पर दबिश दी गई तो यह व्यक्ति अपने घर से लगातार फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुष्ठ आश्रम रोड, मुनि की रेती से गिरफ्तार किया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से नाबालिग अपहर्ता को मोटर साइकिल सहित बरामद कर किया गया। मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि उक्त घटना का मात्र नाै घंटे में खुलासा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।