नाबालिग किशोरी आठ दिनों से गायब, परिजन परेशान

WhatsApp Channel Join Now
नाबालिग किशोरी आठ दिनों से गायब, परिजन परेशान


नैनीताल, 20 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल जिले के गरमपानी क्षेत्र में स्थित चापड़ गांव से गत 12 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई नाबालिग किशोरी का 8 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। किशोरी के लापता होने के बाद से परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद के समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के चापड़ गांव निवासी नाबालिग किशोरी 12 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने अपनी ओर से उसकी हर संभव खोज की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि अंतिम बार उसे नैनीताल जनपद के पातली के पास देखा गया था। किशोरी के पिता हरीश राणा ने राजस्व और नागरिक पुलिस से संपर्क कर उसकी खोज करने में सहायता करने की मांग की है। इस सिलसिले में महरखोला राजस्व क्षेत्र के उपनिरीक्षक को लिखित में सूचना भी दी गई है और उसकी गुमशुदगी दर्ज भी की गयी है। राजस्व उप निरीक्षक कुबेर सिंह मेहरा का कहना है कि किशोरी को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story