नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सदन में नेता प्रतिपक्ष ने पीठ को बताया

नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सदन में नेता प्रतिपक्ष ने पीठ को बताया
WhatsApp Channel Join Now
नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सदन में नेता प्रतिपक्ष ने पीठ को बताया


देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। राजधानी के पॉश इलाके रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल के सामने फ्लैट में एक नबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले की सदन में पीठ को सूचना देते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।

विधायक हॉस्टल के सामने फ्लैट में रस्सी से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव लटका मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन में नाबालिग लड़की की मौत की घटना को पीठ को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था का बूरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कई बड़े नेता लड़की के घर पर पहुंचे और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और भाजपा धर्मपुर विधायक बिनोद चमोली मौके पर पहुंचे। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेकाबू हो गई है। कानून का कोई डर नहीं है। एक के बाद एक घटनाएं लगातार घट रही है और पुलिस हाथ पे हाथ धरी बैठी है। इस घटना की जानकारी परिजनों को बाद में दी जाती है। इससे साबित हो रहा है कि मामले को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को सदन में उठाया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की है। यह बिहार के रहने वाली है जो एक फेमिली के यहां काम करती थी। अभी मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं कि आखिर आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story