राज्य महिला आयोग ने नाबालिग की मौत और दुष्कर्म मामले का लिया संज्ञान

राज्य महिला आयोग ने नाबालिग की मौत और दुष्कर्म मामले का लिया संज्ञान
WhatsApp Channel Join Now
राज्य महिला आयोग ने नाबालिग की मौत और दुष्कर्म मामले का लिया संज्ञान


देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने नाबालिग की संदिग्ध अवस्था में मौत व सेलाकुई में नाबालिग से दोस्ती व दुष्कर्म पर संज्ञान लिया है। डीआईजी और एसएसपी से फोन पर वार्ता कर कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।

अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि नाबालिग सोसाइड या अन्य कारणों से उक्त नाबालिग की मृत्यु हुई है, तो उसमें संलिप्त आरोपितों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और सभी तथ्यों की स्पष्टता से जांच करने को कहा है।

अध्यक्ष कण्डवाल ने सेलाकुई निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ मुस्लिम युवक फरमान द्वारा इंस्टाग्राम पर कक्षा आठ की किशोरी को दोस्ती की आड़ में बहला फुसला कर दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सख्त रुख करते हुए प्रकरण में एसओ सेलाकुई व एसएसपी देहरादून से फोन पर वार्ता की।

मामले में पीड़िता ने अपने माता पिता सहित आयोग अध्यक्ष से कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि पीड़िता सेलाकुई के जूनियर हाईस्कूल में पढ़ती है, जहां से आरोपित फरमान उसे अपने परिचित ऑटो रिक्शा से एक कमरे में ले गया और वहां उसने उसके कपड़े बदलवाए। इसके बाद उसे बहला फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वहीां एक महिला भी थी जो कि ठीक नही थी।

उक्त मामले में आयोग की अध्यक्ष ने एसओ सेलाकुई, एसएसपी देहरादून से फोन पर वार्ता करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि मामले के आरोपित फरमान को पोक्सो के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story