मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने काली पट्टी बांध दर्ज किया विरोध

मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने काली पट्टी बांध दर्ज किया विरोध
WhatsApp Channel Join Now
मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने काली पट्टी बांध दर्ज किया विरोध


-मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने पुनर्वास कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग कर जन जागरण किया

नई टिहरी, 22 नवंबर (हि.स.)। उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन ने बांह पर काली पट्टी बांधकर पुनर्वास कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग कर जनजागरण किया। इस मौके पर नारेबाजी करते हुए कर्मियों ने 21 सूत्री मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

बुधवार को उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने पुर्नवास कार्यालय के सामने जनजागरण गेट मीटिंग कर नारेबाजी करते हुए 21 सूत्री मांगों पर प्रदेश सरकार से कार्रवाई मांग की। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर जल्दी ही गौर नहीं करती है, तो एसोसिएशन आंदोलन की रणनीति तेज करेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी।

एसोसिएशन की मांग है कि कनिष्ठ सहायक के पद लेवल चार में 25500-81100 अनुमन्य किया जाए। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के वर्तमान कुल स्वीकृत 6 प्रतिशत पदों में से 03 प्रतिशत पदों को उच्चीकृत कर उपनिदेशक प्रशासक एवं प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी लेबल 67700-208700 किया जाए। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समूह ख के राजपत्रित पद का गजट नोटिफिकेशन किया जाए। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कर्तव्य और दायित्वों का निर्धारण पद की गरिमा के अनुरूप किया जाय। 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों को अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए आदि हैं।

इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश भट्ट, सचिव उत्तम सिंह नेगी, नारायण सिंह रावत, भगवती प्रसाद जुयाल, पंकज नेगी, मनमोहन पडियार, प्रदीप सजवाण, विनोद डबराल, सुमन नकोटी, संदीप चौहान, अनिल नेगी, सुशीला भट्ट, रजनी डबराल, सुमन शर्मा, ममता उनियाल, बबीता लाल, सावित्री सिंघल, सीमा भटनागर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story