एनएच चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी का अनुबंध निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
एनएच चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी का अनुबंध निलंबित


देहरादून, 10 जून (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मेसर्स कल्याण-शिवालिक इंफ्रा (जेवी) के पोकलैंड चालक की ओर से मलबा हटाने और सड़क खोलने को लेकर हुए विवाद के बाद दुगड्डा निवासी युवक की हत्या का संज्ञान लेते उक्त कंपनी का अनुबंध तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एनएच अधिकारियों ने मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल प्रभाव से कंपनी के अनुबन्ध के निलंबन की संस्तुति कर दी है।

एनएच एनएच 119 (नया एनएच-534) के किमी 175.00 से किमी 196.00 (गुमखाल से सतपुली) तक पक्की सड़क के साथ दो लेन का पुनर्वास और उन्नयन और सुदृढ़ीकरण का कार्य मेसर्स कल्याण-शिवालिक इंफ्रा (जेवी) की ओर से किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री महाराज ने जारी बयान में कहा कि उक्त प्रकरण में कार्यदायी कंपनी के कर्मचारियों को सावधानियां बरतनी चाहिए थी लेकिन वह ऐसा करने में असफल रही है। इतना ही नहीं कंपनी की ओर से कई स्थानों पर कार्यस्थल से पहाड़ कटान के पश्चात मलबा पूर्ण रूप से नहीं हटाया गया है। इससे आने-जाने वाले यात्रियों को पूर्ण रूप से सुरक्षित यातायात उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 7 जून की रात्रि में पहाड़ कटान के पाश्चात मार्ग को खोले जाने के संबंध में मेसर्स कल्याण-शिवालिक इंफ्रा (जेवी) के पोकलेन चालक और आवागमन करने वाले यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। इसके पश्चात पोकलेन वाहन चालक की ओर से 01 यात्री को पोकलेन मशीन से क्षति पहुंचाई गई। जिसके पश्चात उसकी मृत्यु हो गई।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story