मंत्री सुबोध उनियाल ने गृह मंत्री अमित शाह से की भेंट
देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की।
इस मौके पर मंत्री ने उन्हें लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री से भेंट को सामान्य शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि इस मौके पर विभागीय बिन्दुओं के अतिरिक्त राज्य हित से जुड़े मसलों पर भी समेकित रूप से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि ऊर्जावान नेतृत्व से प्राप्त मार्ग-दर्शन को राज्य हित में दीर्घाेपयोगी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।