मैं अपने पुत्र से आवेदन वापस लेने का आग्रह करूंगा: मंत्री सतपाल महाराज

WhatsApp Channel Join Now
मैं अपने पुत्र से आवेदन वापस लेने का आग्रह करूंगा: मंत्री सतपाल महाराज


गैरसैंण (भराड़ीसैंण), 23 अगस्त (हि.स.)। टिहरी बांध जलाशय में क्रूज बोट संचालन के लिए आवेदन मामले में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सफाई दी है। मंत्री ने कहा कि यदि किसी को मेरे पुत्र के आवेदन करने पर आपत्ति है तो मैं उनसे अपना आवेदन वापस लेने का आग्रह करूंगा।

मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण की ओर से टिहरी बांध जलाशय में क्रूज बोट संचालन हेतु खुले रूप से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें पूरी पारदर्शिता अपनाई गई। क्रूज बोर्ड संचालन के लिए कुल 25 लोगों की ओर से आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें से 6 लोगों ने क्वालीफाई किया। इनमें मेरा पुत्र सुयश रावत भी शामिल है। विवाद खड़ा करने वालों को यह पता होना चाहिए कि अभी यह केवल आवेदन ही था। किसी को भी क्रूज बोट संचालन की कोई स्वीकृति नहीं मिली थी। कुछ राजनीतिक लोगों ने इसे टेन्डर बताकर भ्रम फैलाने का तथाकथित प्रयास किया है जबकि इस प्रक्रिया में सरकार की ओर से किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगना था। इसमें हमने ही निवेश करना था।

मंत्री महाराज ने कहा कि उनका बेटा चाहता था कि वह उत्तराखंड में निवेश करे और यहां के लोगों को रोजगार दे। लेकिन इसे लेकर कुछ लोगों द्वारा अनर्गल विवाद पैदा किया गया। मेरा राजनीतिक जीवन हमेशा से बेदाग रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने हमें सिखाया है कि हमें कमल की तरह रहना चाहिए। राजनीति में स्वच्छता एवं सुचिता होनी चाहिए। इसलिए इन तमाम बातों को देखते हुए मैं अपने पुत्र से आग्रह करुंगा कि वह अपना आवेदन वापस ले ले, ताकि किसी को भी अनावश्यक विवाद पैदा करने का मौका न मिले।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story