मंत्री ने युवती के गायब होने के मामले की जांच सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने और खोजबीन में तत्परता बरतने के दिए निर्देश

मंत्री ने युवती के गायब होने के मामले की जांच सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने और खोजबीन में तत्परता बरतने के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री ने युवती के गायब होने के मामले की जांच सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने और खोजबीन में तत्परता बरतने के दिए निर्देश


नैनीताल, 2 मार्च (हि.स.)। नैनीताल जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने बगड़ गांव की किशोरी के गायब होने के मामले का संज्ञान लेते हुए नैनीताल जिलाधिकारी को पूरे मामले को राजस्व पुलिस से सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये हैं।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात किशोरी के लापता होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्र में किशोरी के संबंध में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण जहां गुलदार द्वारा किशोरी को उठाकर ले जाने की बात कर रहे है तो वहीं लड़की के परिजन अन्य आशंकाएं जता रहे हैं।

इस मामले की जानकारी लगने पर जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना से दूरभाष पर वार्ता की और मामले को सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने के साथ क्षेत्र में वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम को युवती की खोजबीन में पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिये हैं।

5 बहनों व 1 भाई में सबसे छोटी है गुमशुदा युवती, पुलिस ने जांच शुरू की

शनिवार को मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर जाकर गुमशुदा युवती की तलाश के संबंध में जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि गुमशुदा लड़की अपने माता-पिता की 5 पुत्रियों व 1 पुत्र में सबसे छोटी है। वह एमए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है। नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने जल्द इस मामले में सफलता मिलने का भरोसा जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story