मंत्री रेखा आर्या ने भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन

मंत्री रेखा आर्या ने भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री रेखा आर्या ने भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन


गोपेश्वर, 04 जुलाई (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि भगवान बदरी विशाल संपूर्ण जगत के पालनहार हैं। उन्होंने भगवान बदरीनाथ से सभी देश और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

उन्होंने कहा कि यहां नारायण स्वयं भू-बैकुंठ रूप में विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जहां केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण हो रहा है, वहीं बदरीनाथ में भी मास्टर प्लान के तहत कार्य किये जा रहे हैं। आज चारों धामों में ऑल वेदर सड़क निर्माण का कार्य होने से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सरल हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारों धाम में पहुंच रहे हैं जिससे राज्य की आर्थिकी बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों के रोजगार में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है निश्चित ही इससे पूर्व वर्षों का रिकॉर्ड टूटेगा। मंत्री ने सभी देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से आग्रह किया कि आप सभी निःसंकोच और बिना भय के चारधाम यात्रा पर आएं और पुण्य के भागी बनें।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story