मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा पंजीकरण जांच केंद्र का किया निरीक्षण
ऋषिकेश, 30 मई (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को भद्रकाली पुलिस चौकी पर बनाये गए चारधाम यात्रा पंजीकरण जांच केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर की जांच करते हुए पुलिस अधिकारियों को यात्रियों से अच्छा व्यवहार अपनाने के लिए कहा।
गुरुवार को मंत्री डॉ. अग्रवाल अचानक भद्रकाली पुलिस चौकी पर बनाए गए यात्री पंजीकरण जांच केंद्र पहुंचे। उन्होंने पंजीकरण के लिये बनाये गए रजिस्टर को देखा। उन्होंने रजिस्टर में यात्रियों के हस्ताक्षर का कॉलम बढ़ाने के लिए निर्देश दिये। डॉ. अग्रवाल ने यहां तैनात पुलिस कर्मियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि देवभूमि में आने वाले प्रत्येक यात्रियों से अच्छा व्यवहार किया जाए, जिससे यात्री यहां से जाकर राज्य के प्रति अच्छी छवि लेकर जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।