जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, लोगों की सुनी समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, लोगों की सुनी समस्याएं


ऋषिकेश, 21 जुलाई (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को भाजपा की ओर से आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, बूथ अध्यक्षों, वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। साथ ही इस दौरान जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूरे करने के निर्देश दिए और क्षेत्र में पथ प्रकाश सहित विकास के लिए 15 लाख रुपये विधायक विधि से देने की घोषणा भी की।

हरिपुरकलां स्थित एएनडी पब्लिक स्कूल के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने प्रधानमंत्री सूर्य घर और प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने पिछले दो बार के कार्यकाल में निर्धन व वंचित वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं को लांच किया। यह क्रम तीसरे बार के कार्यकाल में भी जारी रहेगा। डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना घरेलू परिवार के लिए है। इस योजना के तहत लाभार्थी अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपने घर के बिजली बिल को निशुल्क कर सकता है। इसमें सरकार द्वारा एक लाख 29 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसमें 25 साल की वारंटी भी है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऐसे लाभार्थी जो किसी कला में माहिर हों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाला, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, झाड़ू निर्माता, खिलौना निर्माता, माला निर्माता, मछली पकड़ने के जाल निर्माता, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, नाव निर्माता, पत्थर तोड़ने वाला, कवच निर्माता, जूता निर्माता, ताला निर्माता आदि को कौशल प्रशिक्षण के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसमें 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी दिया जाएगा तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए 15 हजार टूल किट खरीदने के लिए दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story