सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक हर हाल में पहुंचाएं : प्रेम चन्द अग्रवाल
अधिकारियों को मानूसन सीजन में मोबाइल एक्टिव रखने के दिए निर्देश
नई टिहरी, 15 जून (हि.स.)। प्रदेश के वित्त, शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने शनिवार को जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल, मानसून सीजन के साथ ही अन्य विभागों की विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिकारी हर हाल में जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम करें।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए अपने कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्लैक्स लगाने, चारधाम यात्रा एवं मानसून सीजन के दृष्टिगत 24 घण्टे अपने मोबाइल को एक्टिव स्थिति में रखने, तिथि एवं समय निर्धारित कर क्षेत्रों में विजिट करने तथा एक घण्टा प्रतिदिन अपने कार्यालय में जनता के लिए निर्धारित करने के निर्देश दिये। आपदा के दृष्टिगत खराब से खराब स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को भी कहा।
उन्होंने वनाग्नि की घटनाओं की जानकारी लेते हुए डीएफओ को वनाग्नि के कारणों की जांच करने तथा आग लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जनपद के सभी नगर निकायों के अधिकारियों को नदी, नालों, चारधाम यात्रा मार्गों, शौचालयों की प्रत्येक दिन तीन बार सफाई करने तथा नियमित फागिंग करने को कहा। चारधाम यात्रा पर यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारियों को श्रद्धालुओं व यात्रियों के साथ व्यवहारिकता बनाये रखने, चेकिंग प्वाईंट पर संबंधितों की अन्य जानकारी के साथ ही हस्ताक्षर लेने तथा राफ्टिंग स्थल पर यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधितों के साथ बैठक करने को कहा।
मंत्री ने सीईओ को दसवीं एवं बारहवीं में प्रदेश की फर्स्ट 25 मेरिट लिस्ट आये छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मानित करने, सहकारिता अधिकारी को तिथि एवं समय निर्धारित कर क्षेत्र में विजिट करने, सीएमओ को मानसून सीजन में एम्बुलेंस अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मोटिवेट करने तथा उनके उत्पादों की खरीद व बिक्री में सहयोग देने को निर्देशित किया। डीएम मयूर दीक्षित ने टिहरी झील क्षेत्र परियोजना के संबंध में जानकारी दी ।
इस मौके पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ पुनीत तोमर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।