सतपुली में आग से 12 दुकानों के जलने पर मंत्री ने जताई चिंता
पौड़ी,12 मार्च (हि.स.)। राज्य के पर्यटन व लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के सतपुली में सोमवार की रात 12 दुकानों में आग लगने से हुए नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में मंत्री महाराज ने तुरंत जिलाधिकारी से वार्ता कर मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्री ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच कराने और नुकसान की भरपाई कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का भी भरोसा दिया। दरअसल, विधानसभा क्षेत्र में चौबट्टाखाल के सतपुली में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 12 दुकानें जल गई थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।