पर्यटन के मानचित्र पर गौतम ऋषि की तपस्थली गंगभेवा बावड़ी को अंकित किया जाएगा: मंत्री सतपाल महाराज

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटन के मानचित्र पर गौतम ऋषि की तपस्थली गंगभेवा बावड़ी को अंकित किया जाएगा: मंत्री सतपाल महाराज


पर्यटन के मानचित्र पर गौतम ऋषि की तपस्थली गंगभेवा बावड़ी को अंकित किया जाएगा: मंत्री सतपाल महाराज


देहरादून, 18 अगस्त (हि.स.)। पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकासनगर (पछुवादून) स्थित पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के प्राचीन गौतम ऋषि की तपस्थली महादेव गंगभेवा बावड़ी स्थल का विकास करने के साथ-साथ इसे पर्यटन मानचित्र पर अंकित किया जाएगा।

मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को जनपद के विकासनगर (पछुवादून) स्थित तपस्थली महादेव गंगभेवा बावड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पूरे परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस मौके पर मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकासनगर के पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए और यहां के छिपे हुए पौराणिक धार्मिक स्थलों का विकास करने के अलावा उन्हें पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा। पौराणिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण और वेद, पुराणों में वर्णित अहिल्या माता और गौतम ऋषि की तपस्थली महादेव गंगभेवा बावड़ी जहां मां गंगा माता साक्षात प्रकट हुई थीं. बहुत ही पवित्र एवं महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए हम इसका विकास कर इसे पर्यटन मानचित्र पर लायेंगे, ताकि श्रद्धालु यमुना के क्षेत्र में मां गंगा का दर्शन कर सकें।

मंत्री ने कहा कि पछुवादून क्षेत्र का प्राचीन काल से ही बड़ा महत्व रहा है। यहां पर कई सूर्य और चंद्रवशी राजाओं ने बड़े-बड़े यज्ञ किए। प्रसिद्ध ऋषि-मुनियों के आश्रम भी यहां पर मौजूद थे। जिनके प्रमाण आज भी देखने को मिलते हैं। इन्हीं में से एक है गौतम ऋषि की तपस्थली महादेव गंगभेवा बावड़ी मंदिर।

इस अवसर पर गंगभेवा बावड़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, पुरुषोत्तम धीमान, अनुराग ठाकुर, आशीष शर्मा, नरेश बहुगुणा, यश कश्यप, मनोज शर्मा, नितिन अग्रवाल, जयपाल सिंह चौहान, सुधीर चौहान, संतोष और नीरू देवी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story