प्रभारी मंत्री ने कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में लगाया रुद्राक्ष का पौधा
पंतनगर, 14 अगस्त (हि.स.)। जनपद ऊधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार गोविंद बल्लभ पंत कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रुद्राक्ष के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मंत्री जोशी ने कहा कि यह अभियान अब जनांदोलन बन चुका है। यह मां और धरती माता के प्रति जनसम्मान का प्रकटीकरण है। हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर मां और धरती मां के प्रति सम्मान प्रकट कर रहा है। इस दौरान जोशी ने पर्यावरण संरक्षण और उसके संवर्धन के लिए प्रकृति को हराभरा बनाए रखने के लिए अपनी सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी विधि उपाध्याय शुक्ला सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।