मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं संग सुनी 'मन की बात'
देहरादून, 31 दिसम्बर (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विजय कॉलोनी में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 84 में प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 108 वां संस्करण को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 108 वां संस्करण था। हमारे सनातन संस्कृति में 108 वां संस्करण का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है। लोग अपनी भावनाओं को अलग-अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम में फिटनेस का जिक्र किया है।
मंत्री जोशी ने कहा कि शारीरिक रूप से फिट रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी से नए वर्ष में सभी को स्वस्थ और फिट रहने के संकल्प का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ’मन की बात’ कार्यक्रम लोगों को नए कार्य करने एवं समाज के लिए अनेक कार्य करने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में अनेक प्रकार की विभिन्न जानकारी मिलती है। इसलिए मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुनना चाहिए। मंत्री गणेश जोशी ने सभी से मन की बात कार्यक्रम को सुनने की अपील भी की।
इस अवसर पर राज्य मंत्री कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, प्रदेश भाजयुमो सह मीडिया प्रभारी भावना चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष सुनीता सिरोही, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद थापा, शक्ति केंद्र संयोजक ओम प्रकाश बावड़ी, बूथ अध्यक्ष सचिन कोठरी, हेमंत जोशी, सीमा बिष्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।