मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में क्षतिग्रस्त मार्ग का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में क्षतिग्रस्त मार्ग का किया निरीक्षण


देहरादून, 29 अगस्त (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बारिश से मसूरी पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के निकट पुश्ता ढहने और क्षतिग्रस्त लंढौर बाजार को जाने वाले मुख्य मार्ग का गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि यहां पर निर्माण सामग्री लाने में परेशानी हो रही थी, जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दिक्कतों को दूर कर शीघ्र कार्य पूर्ण किया जाए। पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के निकट पुस्ता गिरने से हुई क्षति की पूर्ति के लिए संबंधित व्यक्ति को मुआवजा उपलब्ध कराने को कहा गया है।

इस अवसर पर एसडीएम दीपक सैनी, ईओ मसूरी राजेश नैथानी, ईई लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठी, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story