मंत्री गणेश जोशी ने दीप जलाकर और पटाके फोड़कर मनाया दीपोत्सव
देहरादून, 22 जनवरी (हि.स.)। मंत्री गणेश जोशी ने 17 न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला स्थित अपने शासकीय आवास पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत के शासकीय आवास पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया और पटाके फोड़कर आतिशबाजी की। मंत्री गणेश जोशी ने लोगों को मिष्ठान भी वितरित किया। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी में किशन नगर चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा आज पूरा देश राममय है। उन्होंने कहा कि आज देश में महादिवाली मनाई जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।