सैनिक कल्याण मंत्री से जनरल खत्री ने भेंट की, मंत्री जोशी ने सफलतम कार्यकाल की दी बधाई
देहरादून, 01 नवंबर (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से बुधवार को सेवानिवृत हो रहे मेजर जनरल संजीव खत्री (रिटायर्ड ) उत्तराखंड सब एरिया जीओसी ने भेंट की।
इस अवसर पर जनरल संजीव खत्री ने मंत्री गणेश जोशी के विदेश दौरे से देहरादून लौटने पर उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने (से.नि.) मेजर जनरल संजीव खत्री को उनके रिटायर्मेंट होने पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर व केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके सफलतम कार्यकाल की बधाई- शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण, ब्रिगेडियर अमृत लाल, उपनल एमडी जे.एस.बिष्ट भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।