मंत्री ने अंशुल भट्ट का आईएएस की परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल करने पर दी बधाई
देहरादून, 22 मई (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में देहरादून निवासी अंशुल भट्ट का आईएएस की परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल करने पर मिष्ठान खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दीं।
देहरादून निवासी और अपर सचिव विधायी अरविंद कुमार के पुत्र अंशुल भट्ट का आईएएस की परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल करने पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है। आज हर क्षेत्र में चाहे खेल हो, सेना हो, सिविल क्षेत्र हो, राजनीतिक क्षेत्र हो, शिक्षा का आदि में अपनी योग्यताओं को सिद्ध करते हुए आगे बढ़ रहा है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अंशुल की इस सफलता से निश्चित रूप से अन्य युवाओं खासकर शिक्षा के क्षेत्र में अवसर तलाश रहे युवावर्ग को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने अंशुल को अवसर मिलने पर अन्य लोगों को प्रेरित और निशक्त लोगों की मदद करने को भी कहा।
इस मौके पर अंशुल भट्ट ने बताया कि वह निर्धन व मेधावी बच्चों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे। इस दौरान अंशुल भट्ट के पिता अरविंद भट्ट भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।