डबल इंजन सरकार में खूब हो रहे विकास कार्य : अजय टम्टा
गोपेश्वर, 06 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की बयार बह रही है। लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, जनता भाजपा के शासन से खुश नजर आ रही है। इसका ताजा उदाहरण लोकसभा चुनाव है जिसमें जनता ने भाजपा पर विश्वास जता कर तीसरी बार सत्ता सौंपी है। उन्होंने कहा कि देश के पहले गांव माणा जो विपक्षी सरकारों की नजरों में नहीं था, वहां भी भाजपा सरकार ने विकास को पहुंचाया है।
बदरीनाथ धाम के दर्शन कर माणा गांव में लोगों से मिलने के बाद गोपेश्वर पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भागवान बदरीविशाल के दर्शन करने को आए थे, तब उन्होंने माणा गांव में रहकर यहां के क्षेत्र की समस्याओं और यहां के क्षेत्र की आवश्यकताओं के संबंध में उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर कर यहां के विकास और सुरक्षा का खाका खींचा था। यही से उन्होंने 34 सौ करोड़ की विकास की योजनाओं का भी शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सदैव आम जनमानस को कैसे लाभ हो, सरकार की योजनाओं से कैसे लाभ हो, उसके लिए निरंतर काम कर रही है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष स्नेह और लगाव है। उत्तराखंड के विकास के लिए वह निरंतर कुछ नया करते रहते हैं। चारों धामों के लिए ऑल वेदर रोड का निर्माण करना हो, मां यमुनोत्री के लिए रोपवे की अनुमति देना हो, बाबा केदारनाथ धाम के लिए रोपवे का निर्माण करना हो, हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे की स्वीकृति देना हो और बदरीनाथ विधानसभा में बदरीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान के तहत तेज गति से हो रहे कार्यों हो, उत्तराखंड में निरंतर काम हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में बदरीनाथ और केदारनाथ में पुनर्निमाण का कार्य तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2024 तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन की दिशा में निरंतर यहां पर बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है जिससे यहां के स्थानीय निवासियों और उत्तराखंड सरकार को आर्थिक रूप से बहुत बड़े स्तर पर लाभ हो रहा है। यह राज्य के विकास के लिए बहुत बड़ा शुभ संकेत है।
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से भारत में सड़कों का जाल बिछा है और सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूर्ण कर रहा है वह पूरे विश्व में भारत के सड़कों के विकास को लेकर चर्चा का विषय है। आज उत्तराखंड में किसी भी क्षेत्र को देखिए वह तेज गति से सड़क मार्ग से जुड़ रहा है। ऐसा तब हो रहा है जब केंद्र और राज्य में समान विचारों की सरकार है।
उन्होंने कहा कि बदरीनाथ के आस-पास के क्षेत्रों को भी मॉडल रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। देश की सीमा के आखिरी गांव माणा और उसके पड़ोस के क्षेत्रों को रूरल टूरिज्म के लिए विकसित करने की दिशा में भी ध्यान दिया जा रहा। यहां लोकल कल्चर और लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देकर इकोनॉमी का अच्छा मॉडल बनाया जा सकता है। केंद्र की मोदी सरकार ने सीमाओं पर रहने वाले उत्तराखंड के 51 गांव को वाइब्रेट विलेज योजना के तहत विकास की दृष्टि से लिया है। इसमें प्रमुख रूप से विकास की योजनाओं पर काम होना है। उसमें सड़कों का निर्माण, स्वास्थ्य व्यवस्था, पोस्ट ऑफिस बैंक और तमाम वह कार्य होने हैं जो आज के युग में आवश्यक है। उन्होंने बदरीनाथ की जनता से भाजपा उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह भण्डारी को उपचुनाव में जिताकर क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
इस मौके प्रदेश प्रवक्ता बिनोद सुयाल, विधानसभा प्रभारी विजय कपरूवान, विधानसभा सह संयोजक योगेन्द्र सेमवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य बलबीर घुनियाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता रणजीत नेगी, कमलेश सती, प्रवासी कार्यकर्ता प्रभाकर भट्ट आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।