उत्तराखंड: पांच हजार से अधिक मिनी आंगनबाड़ी बनेंगे पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र

उत्तराखंड: पांच हजार से अधिक मिनी आंगनबाड़ी बनेंगे पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड: पांच हजार से अधिक मिनी आंगनबाड़ी बनेंगे पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र


- प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में होंगी एक सहायिका और एक कार्यकर्ता: मंत्री रेखा आर्या

- मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण के लिए जिओ जारी, राज्यपाल ने दी स्वीकृति

देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। लंबे समय से मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में स्थापित किये जाने की बाट जोह रहे केंद्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐसे पांच हजार से अधिक मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्र बनाए जाने को लेकर जिओ जारी कर दिया गया है। इन केंद्रों में एक कार्यकर्ता एवं एक सहायिका भी होंगी।

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने खुशी जताते हुए कहा कि लंबे समय से मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने की मांग उठ रही थी। ऐसे में अब राज्य के पांच हजार से अधिक मिनी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण होने से हमारी बहनों की भावनाओं का सम्मान हुआ है। इसके लिए वह केंद्र महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करती हैं जिन्होंने आंगनबाड़ी बहनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है। हमारी सरकार जो कहती है वह करती है और वह इस बात से परिलक्षित होता है कि राज्य के हित में लगातार महत्व की निर्णय लिए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story