भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कराई गरीब की बेटी की शादी

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कराई गरीब की बेटी की शादी




देहरादून, 11 मई (हि.स.)। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने एक निर्धन परिवार की बेटी का विवाह कराने में विशेष आर्थिक सहयोग किया। पिछले दिनों शिवाजी नगर वार्ड 24 में भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें कई परिवार के घर जल गए थे।

भाजपा महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ, उमेश अग्रवाल ने सभी परिवारों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया था। तभी मौके पर रविंद्र साहनी के परिवार,जिसमें उनकी बेटी का विवाह होना था। परिवार ने विवाह के लिए धनराशि एकत्र की थी जो कि आग में जलकर राख हो गई थी।

महानगर अध्यक्ष के इस बात को लेकर उनके परिवार के प्रति संवेदना रखते हुए उनकी बेटी सकीना का विवाह मोनी साहनी से करवा कर दोनों जनों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष विशाल कुमार, पूर्व सभासद मुरली शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, दशरथ सनी, तुलसी साहनी,रणजीत सिंह, राजेश दास, संजय वाल्मीकि, अंकित वाल्मीकि, हरि सिंह, अनूप दयाल, राकेश कोटियाल आदि स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story