केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री से हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के रिक्त पद भरने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री से हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के रिक्त पद भरने की मांग


नैनीताल, 08 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नये चुनाव की प्रक्रिया के बीच बार के अध्यक्ष डीसीएस रावत व महासचिव सौरभ अधिकारी ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में न्यायधीशों के रिक्त चार पदों को शीघ्र भरने की मांग की है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया सरकार में अटकी हुई है। इस कारण बड़ी संख्या में वाद लंबित हो रहे हैं और इन लंबित वादों का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इससे न्याय प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए, न्यायाधीशों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story