मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश में करेगा 14 नवंबर से दो दिवसीय संगीत सम्मेलन

मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश में करेगा 14 नवंबर से दो दिवसीय संगीत सम्मेलन
WhatsApp Channel Join Now
मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश में करेगा 14 नवंबर से दो दिवसीय संगीत सम्मेलन


-सम्मेलन का उद्देश्य देश के युवा उभरते कलाकारों को मंच देना है : चंद्र कुमार

ऋषिकेश, 13 नवम्बर (हि.स.) मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से ऋषिकेश के परमार्थ में दो दिवसीय संगीत सम्मेलन का आयोजन 14-15 नवंबर को किया जायेगा । इसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के कलाकार एवं देश विदेश से आए हुए कलाकारों को एक मंच पर कलाओं का आदान प्रदान करना है।

यह जानकारी सोमवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान निकेश मलिक और निलेश मलिक ने बताया कि पंडित चंदर कुमार मलिक मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य रूपों को बढ़ावा देकर समृद्ध भारतीय विरासत को संरक्षित करने में लगा हुआ है। इसके अलावा, संगठन पिछले 17 वर्षों से पूरे भारत में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संगीत समारोहों की व्यवस्था कर रही है, यह देश के युवा उभरते कलाकारों को ऋषिकेश में14, 15, नवंबर को पांचवा संगीत महोत्सव परमार्थ निकेतन ऋषिकेश स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में मंच देने जा रहा है।संगीतकारों के लिए एक अच्छा मंच है।

ट्रस्ट संगीत और नृत्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है। हमारे गुणों में ध्रुपद गायन, पखावज (वाद्य), वेना (वाद्य) और विभिन्न शास्त्रीय नृत्य रूप शामिल हैं। ट्रस्ट ने अब तक एक साफ छवि बनाए रखी है और भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी। इसका उद्देश्य है राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगीतकारों दोनों के हित के लिए सम्मानजनक काम करना है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. विकास फोडोनी, शास्त्रीय गायन, उत्तराखंड गुरु, सिलारी लेंका,नीलेश एवं निकेश कुमार मलिक क्लासिकल गायन (मल्लिक भाई) दिल्ली, पं. भेरूलाल झंवर, सारंगी एकल मध्य प्रदेश,संतोष कुमार, तबला महाराष्ट्र,पं. सोमनाथ निर्मल, पखावज, महाराष्ट्र,सुश्री लक्ष्मी कुमारी क्लासिकल वोकल, उत्तराखंड, शिवानन्द, तबला ऋषिकेश,कृपा राम जोशी, तानपुरा, ऋषिकेश,ऋषिकेश कुमार मल्लिक, तानपुरा दिल्ली आदि अपनी प्रस्तुति देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story