कांग्रेस ने धराली आपदा प्रभावितों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने धराली आपदा प्रभावितों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन


उत्तरकाशी, 6 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने धराली हर्षिल वैली में आपदा प्रभावितों की मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल ने अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से धराली आपदा पीड़ितों की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान के लिए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि धराली आपदा के पांच महिने बाद भी ना तो जाड़े के सीजन में सरकार ने पुनर्वास किया और ना मुआवजा दिया। उन्होंने आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों के लिए मुआवजा निर्धारण पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा 2014 में किए गए स्व-प्रमाणित आकलन मॉडल के अनुसार करने की मांग उठाई है ।

वहीं धराली आपदा क्षेत्र में मलबे के नीचे दबे शवों को निकालने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करवाई जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके। प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि आपदा पीड़ितों के पास रहने के लिए छत तक नहीं है।

आपदा पीड़ितों द्वारा आवगत करवा गया कि प्रशासन परंपरागत लकड़ी के भवनों को कच्चा भवन बताया जा रहा जो कि सरासर आपदा पीड़ितों के नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि धराली का पूरा बाजार आपदा से जमींदोज हो गया लोगों की आजीविका धराली होटल, होमस्टे, रिजोर्ट और सेब के बागवान थे सब आपदा की भेंट चढ़ गए लोगों ने अपनों को खोया हैं लेकिन सरकार पुनर्वास और मुआवजा देने में देरी कर रही जो सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि धराली से हर्षिल के मध्य बनी अस्थाई झील को शीघ्र साफ कर नदी का चैनलाइजेशन एवं मलबा हटाने का कार्य करवाया जाए और हर्षिल की ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मनोज पंवार ब्लॉक अध्यक्ष भटवाड़ी,आनंद सिंह पंवार जिला महामंत्री , चंदन सिंह पंवार, सूर्य बल्लभ नौटियाल, सुधीश पंवार, भगवान चंद, रमन कठैत, मधु रावत, कविता जोगिला आदि मौजूद रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story