मेहरगांव मोटर मार्ग निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
गोपेश्वर, 01 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकासखंड के लुंहा-दिगोली मोटर मार्ग से मेहरगांव मोटर मार्ग, जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर है का निर्माण कार्य का उद्घाटन सोमवार को दशोली की प्रमुख विनीता देवी ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मेहरगांव के लोगों को सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। गांव के सड़क मार्ग से जुड़ने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांवों के सड़क मार्ग से जुड़ने से गांवों के विकास को गति मिलती है। तथा गांव में उत्पादित पहाड़ी सामग्री को बाजार भी मिलता है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी का आभार भी प्रकट किया। उनके ही अथक प्रयासों से गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत देवेन्द्र नेगी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अयोध्या हटवाल, मनोज कुमार, हरेन्द्र पंवार, गुलाब बिष्ट, सत्येन्द्र नेगी, राजेन्द्र हटवाल बृजलाल, नरेश कुमार, हरिदर्शन रावत, दीपक पन्त, बस्ती लाल आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।