एनएचएआई सदस्य ने मुख्य सचिव से राज्य में संचालित प्रोजेक्ट्स पर की चर्चा

एनएचएआई सदस्य ने मुख्य सचिव से राज्य में संचालित प्रोजेक्ट्स पर की चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
एनएचएआई सदस्य ने मुख्य सचिव से राज्य में संचालित प्रोजेक्ट्स पर की चर्चा


देहरादून, 07 जून (हि.स.)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सदस्य विकास चौहान ने मुलाकात की। उन्होंने राज्य में संचालित प्रोजेक्ट्स से सम्बन्धित मुद्दों पर मुख्य सचिव से चर्चा की।

इस दौरान भूमि अधिग्रहण की क्षतिपूर्ति के त्वरित वितरण, अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन की प्रगति, भूमि अधिग्रहण में फॉरेस्ट क्लियरेंस के मामलों, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे, रूद्रपुर बाईपास, काशीपुर बाईपास, एनएच 119 के फोर लेन कोटद्वार बाईपास, रुड़की, रूद्रपुर, वसन्त विहार, नजीबाबाद में संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एनएचएआई के सभी प्रोजेक्ट्स पर राज्य की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

बैठक में प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story